दोस्तों अगर आप YouTube चैनल क्रिएट करने की सोच रहे हो तो आज आपको 10 YouTube चैनल Ideas दूंगा जिन में से आप किसी भी Category में अपना youtube चैनल ओपन कर के लाखो रुपया कम सकते हो| अगर आप सच में YouTuber बनना चाह रहे हो तो आप इन Topics से किसी भी टॉपिक पर अपना चैनल क्रिएट कर सकते हो|
1. FOOD CHANNEL: अगर आप से तरह तरह के खाने बनाना आता है या आपको खाना बनाने का शोख है तो आप Food से रिलेटेड YouTube Channel बना सकते हो| फ़ूड रिलेटेड चैनल बनाने के बाद आपके बोहुत जल्दी व्यूज आने स्टार्ट हो जायेगें और अगर आप घर में खाना बना कर विडियो न बनाना छह रहे हो तो Street Foods की वीडियोस बना कर Uploads कर सकते हो| ऐसा करने पर भी आपको व्यूज आना स्टार्ट हो जायेगे क्युकी ऐसी वीडियोज YouTube पर बोहुत व्यूज आते है|
2. TEACHING CHANNEL: अगर आप टीचर हो तो आप अपना YouTube चैनल खोल सकते हो| जैसा की आपको पता है की Lockdown के बाद से ऑनलाइन स्टडी पर फोकस किया जा रहा है तो अगर आप टीचर हो तो आप YouTube पर Videos बना कर अपलोड कर सकते हो| ऑनलाइन स्टडी में स्टूडेंट्स को उनके Solutions नहीं मिल पते जिस से आप अपने YouTube चैनल पर Daily या Weekly live Stream कर के उनके Solutions दे सकते हो| जिस से आप का चैनल जल्दी ग्रो हो जायेगा
3. Entertainment Channel: ये Videos हर टाइप का इंसान देखता है क्युकी हर इंसान को Enterntainment करना ही होता है लेकिन अगर आप इस Base पर के आपको बोहुत Views आयेगे आप Enterntainment चैनल खोल लेते हो और आप से Enterntainment videos नहीं बना पा रहे तो बेकार है इस लिए आप को वीडियोस बनाने से पहले सोच लेना है की आपके पास वीडियोस बनाने के लिए कंटेंट है या नहीं और आप उस लेवल की एडिटिंग कर सकते है या नहीं| इस Base पर ही अपना Enterntainment चैनल बनाइए गा
4. Gaming Channel: अगर आप गेम खेलने में एक्सपोर्ट हो तो आप Gaming Channel खोल सकते हो| गेमिंग चैनल में आपको एअर्निंग ज्यादा होती है जब आपके 1000 Subscrubers हो जाते है तो आपको Join Button दे दिया जाता है और जब किसी गेम की LiveStream करते है तो आपको सुपर चैट या सुपर स्टीकर मिलते है| जिस से आपकी एअर्निंग बोहुत ज्यादा हो जाती है| लेकिन आप गेमिंग में एक्सपर्ट होने चाहिए|
5. News Channel: अगर आप एंकर बनना चाहते तो आप न्यूज़ चैनल खोल सकते हो इस में आपको अपनी वीडियोस शेयर करने की ज़रुरत नहीं रहेती लोग खुद आपकी वीडियोस को शेयर करते है| बस स्टार्टिंग में आपको बोहुत अच्छा कंटेंट बनाना है और कोई बड़ी न्यूज़ को जल्दी से जल्दी अपलोड करना है इस टाइप के चैनल की विडियो बोहुत जल्दी viral होती है|
6. Vlog Channel: आप जो रियल लाइफ में करते हो जैसे की कही पार्टी में जाना, दोस्तों के साथ खी घूमने जाना तो आप उस की वीडियोस बना कर अपलोड कर सकते हो इस को ही व्लोगस बोलते है| इस तरह की वीडियोस बना कर आप YouTube पर अपलोड कर सकते है| अगर आप सही से थंबनेल और टाइटल डालेगें तो आपका चैनल बोहुत जल्दी वायरल हो जायेगा या आप को Travelling करने का शोख है तो भी आप उसकी वीडियोस बना कर Uploads कर सकते हो| व्लोस चैनल बोहुत देखे जाते है उस में पता चलता है की आप लाइफ लाइफ में कैसे जीते हो|
7. Tips and Tricks Channel: अगर आपको एंड्राइड या डेस्कटॉप टिप्स एंड ट्रिक्स आती है जैसे की, इन्स्ताग्राम के फोल्लोवेर्स कैसे बडाये, OTT Paltform जैसे Amazon Prime, Netflix etc को फ्री में कैसे देखे, Cracks सॉफ्टवेर कैसे चलाये या फिर बोहत सारे टिप्स एंड ट्रिक्स होते है अगर आपको इस बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप टिप्स एंड ट्रिक्स Videos बना सकते हो| इस तरह की वीडियोस बोहुत देखि जाती है इस में अगर आप विडियो में सच बताओगे तो आपके व्यूज Millions तक आ जाते है और इसमें सबसे ज्यादा खास ट्रिक " WhatsApp Hidden Features" इस पर वीडियोस बनोगे तो बोहुत अच्छे व्यूज मिल जाते है|
8. How तो Channel: How To और Tips and Tricks लघभग एक जैसे होते है| YouTube पर सबसे ज्यादा How To keywords सर्च होते है| इस तरह की वीडियोस अगर आप बना कर डालते हो जैसे की How to get 1000 Subscribers, How to Make Website, How to Create Android App etc. toआपकी वीडियो पर बोहुत व्यूज आयेगे ये ऐसा चैनल है जो सबसे ज्यादा जल्दी ग्रो होते है| और आप इसमें How To से अलग और भी वीडियोस डाल सकते है|
9. Training and Fitness: Training or Fitness YouTube चैनल भी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनल्स में से आते है| इस चैनल को Faug Trainer, Jim Trainer और वो ओग जो देसी वर्कआउट करना छह रहे है या फिर वो लोग जो पतले होना छह रहे है ऐसी वीडियोस को बोहुत देखते है| अगर आप इस तरह जी इनफार्मेशन रखते हो तो आप ये चैनल ओपन कर लो इस चैनल की Growth जल्दी होती है| तो अगर आप को ये नॉलेज है तो आप Training and Fitness Channel ओपन कर सकते हो|
10. Other: इन सभी चैनल Lists में ये सबसे इम्पोर्टेन्ट है में इस चैनल का नाम नहीं देना चाहता क्यों की इस में भोत टाइप्स की वीडियोस आती है| अगर आप इस टाइप्स की वीडियोस बनोगे जो मई आगे बताने वाला हु तो आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा ये में गारंटी देता हु| इस टाइप के चैनल में आपको मोस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर विडियो बनानी है जो हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स होते है जैसे की आप नीचे देख सकते है|
1. बालो को घड़ने से कैसे रोके
2. मोटापे से छुटकारा कैसे पाए
मैंने आपको सिर्फ 2 टॉपिक्स दिए है अगर आप इस तरह के और टॉपिक्स चाहते है तो नीचे कमेंट कर के बताये, कमेंट करते समय Comment Policy का धियान रखे और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे| और आप इसी तरह के Amazing Tips and Tricks देखना चाहते है तो हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करे और बैल आइकॉन दबाये