Ways to Earn Money Online | How to Earn Money Online in Hindi

Mustafa Ali
By -
0


वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बोहुत सारे तरीके है लेकिन आज में आपको सबसे ज्यादा इनकम करने वाले 12 टोपिक्स बताने जा रहा हु जिसमे काफी बोहुत अलग टॉपिक्स है जिस से आप फुल टाइम या पार्ट टाइम काम कर के काफी पैसा कमा सकते हो

आज के टाइम जब Lockdown है और Work from Home काम चल रहा है तो आप को Online Earning के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए जिस से आप पार्ट टाइम काम कर के काफी पैसे कम सकते है या आप चाहे तो फुल टाइम भी काम कर सकते है


1. YouTube: आज के टाइम जब India में Internet की कोई कमी नहीं है और TikTok बैन है तो लोग YouTube की तरफ काफी तीजी से आकर्षित हुए है अगर आप के पास भी कोई यूनिक Idea है जिस पर आप वीडियोस बना के अपलोड कर सकते है तो आप भी YouTube पे वीडियोस डाल के काफी पैसा कम सकते है ये Online पैसा कमाने का एक सबसे अच्छा आप्शन YouTube है आज के टाइम में जिस से आप काफी पैसा कम सकते है YouTube आप को लगबघ 1000 Views प 1$ देता है जो काफी ज्यादा है और YouTube के साथ साथ आप Affilate अकाउंट बना कर उस से काफी पैसा Generate कर सकते है  
जब आप के YouTube पर काफी Views आने लगते है तो आप को Sponsership मिलने लगती है जिसमे आप को उस Company/Brand का एक Short Video बना कर अपनी विडियो में लगाना होता है उस से भी आप पैसा कम सकते है
 
2. Blogging: अगर आपको  YouTube पे Videos बनाने में Hesitation आती है तो आप आप Content लिख पर उस से पैसा कमा सकते हो YouTube के बाद ये सबसे अच्छा तरीका है पैसे कमाने का लेकिन आप को कंटेंट लिखना आना चाहए
ये YouTube से ज्यादा आसन है और फ्री में एक ब्लॉग क्रिएट कर के उसपे Content लिख कर पैसे कम सकते हो YouTube पे वीडियोस बनाने के लिए आप के पास एक Laptop जिस से आप वीडियो एडिट करेगे , Camera , Mic, Setup काफी चीजों की ज़रुरत होती है लेकिन अगर आप कंटेंट क्रिएटर है तो आप को पैसा इन्वेस्टमेंट की ज़रुरत भी नहीं है बीएस एक डोमेन पुर्चासे कर के आप काफी पैसा कम सकते है
ऐसे ही ब्लॉग में भी जब आप के ब्लॉग पर काफी Visitors आने लगते है तो आप को Sponsership मिलने लगती है जिसमे आप को उस Company/Brand का एक फोटो अपने पेज में लगाना होता है उस से भी आप पैसा कम सकते है

3. Social Media: अगर आप सोशल मीडिया को Photos और Videos अपलोड करने के लिए यूज़ करते है तो आप अपना टाइम ख़राब कर रहे है आप को पता होना चाहिए की आप Social Media से पैसे कम सकते है

चलिए जानते है के सोशल  मीडिया से पैसे कैसे कमाए जाते है जिस से आप डेली 1 से 2hr काम कर के काफी पैसा कम सकते है
  • Reselling: सोशल मीडिया पर आप Resell कर के काफी पैसा कम सकते है जिस में आप Meesho जैसी एप्लीकेशन से Social Media पे Product पोस्ट कर के काफी पैसा कम सकते है इसके लिए आपको Facebook > Marketplace > Sell > Item  पे जाके Product Upload कर सकते है जिस को आप का Product खरीदना होगा वो आप को Massege करेगा 


  • Affilate Program: अगर आप ने Affilate Program के बारे में नहीं सुना तो आप को पता होना चाहिए आप (Amazon /Flipkart) Affilate Account बना कर Product लिंक बना कर सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम स्टोरी, ट्विटर, WhatsApp स्टेटस डाल कर प्रमोट कर सकते हो अगर आप के बनाये हुए लिंक से किसी ने प्रोडक्ट ख़रीदा तो आप को उसका कमीशन मिलेगा जिस से आप काफी पैसा कम सकते है 

4. Sell Photos: अगर आप एक फोटोग्राफर हो या आप को एनिमेटेड फोटोज बनाना आता है या आप को फोटोज एडिटिंग करनी आती है तो आप फोटोज को सेल कर के काफी पैसा कम सकते हो Shutterstock जैसी वेबसाइटस पे फोटोज अपलोड कर के पैसा कम सकते हो Shutterstock जैसी बोहुत वेबसाइट है जैस iStock, Adobe Stock जिस पे आप फोटोज अपलोड कर के पैसे कमा सकते हो 
साथ ही साथ आप अपने फोटोज को वॉटरमार्क के साथ फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है जिस से जो लोग आपके फोटोज को यूज़ करना चाहते है वो आप से उन फोटोज को Purchase करेगे 

5. Freelance: Freelancing वेबसाइट्स जैसे Freelancer.in  , Upwork.com, Guru.com जैसी वेबसाइटस पे अकाउंट बना कर आप ऑनलाइन वर्क कर के काफी पैसा कम सकते हो अगर आप से विडियो एडिटिंग, लोगो डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, UI डिजाइनिंग, एप्लीकेशन डेवेलोपमेंट और स्किल आती है तो आप फ्रीलांसिंग कर के काफी पैसा कम सकते है अगर आप को फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काफी रिक्वेस्ट आ रही है आप तो उन स्किलस वाले लोगो को Hire कर के उनकी सैलरी दे सकते है इस से आप अपना बिज़नस बड़ा कर सकते है

6. Sell Course Online: अगर आप को किसी Pulticular Domain की नॉलेज है तो आप अपना Course बना कर सेल कर सकते है आपको बस 1 बार कोर्स बनाना है और उससे आप लाइफ टाइम एअर्निंग कर पायेगे
आप अपने कोर्स को udemy.com और इस जैसी काफी वेबसाइट, YouTube , Blog पर सेल कर सकते है
इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ फ्री वीडियोस बनानी है जिसे आप YouTube पर अपलोड करेगे और उन वीडियोस के Reference से आप अपना कोर्स सेल कर सकते है 

7. Affiliate Marketing: Affiliate Program ऑनलाइन एअर्निंग का बोहुत अच्छा तरीका है जैसा की आपको मैंने उपर बताया था की आप Affilate Account बना कर प्रोडक्ट्स लिंक क्कोरिएट कर के सोशल मीडिया पर अपलोड करेगे जो भी आपके उस प्रोडक्ट पर क्लिक करेगा तो तो इस से आपको Commission मिलेगा
प्रोडक्ट का लिंक आप YouTube Description, Facebook Page, WhatsApp Status, Facebook Public Group पर शेयर कर सकते है जिस से आप को काफी Reach मिलेगी  
इस के लिए आपको सबसे पहले ये देखना है की आपको किस Affilate Website पर अकाउंट बनाना है जैसे Popular Affilate अकाउंट (Amazon / Flipkart ) Affilate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है

8. Sponsorship: अगर आप की Following काफी अच्छी है तो ही आप Sponsership से पैसा कम सकते है इस के लिए आपको काफी टाइम लग सकता है लेकिन एक बार अगर आप की फेन फेन Following अच्छी हो गयी तो आप Sponsorship से काफी पैसा कम सकते है जिसमे आपको अपनी विडियो, वेबसाइट, सोशल साइट्स पर 1 Ad करने के 30000 से 400000 तक पैसा कमा सकते है


9. Reselling: ऑनलाइन एअर्निंग करने का एक बोहुत अच्छा तरीका है Reselling जिस से Boys/Girls दोनों घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है जैसा की मैंने आपको उपर बताया सोशल मीडिया पर आप Resell कर के काफी पैसा कम सकते है जिस में आप Meesho जैसी एप्लीकेशन से लॉग इन करना है उसके बाद आप अपने हिसाब से प्रोडक्ट को अपने Price सेट कर के उस प्रोडक्ट को Social Media पे Product पोस्ट कर Sell कर सकते है इस से आप काफी पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको Facebook > Marketplace > Sell > Item  पे जाके Product Upload करना है जिस को आप का Product खरीदना होगा वो आप को Massege करेगा


10. Online Service Provider like Insta Followers, Twitter Followers, Fb Likes):
अगर आप को Insta Followers, Likes , Facebook Page Followers, YouTube Subscribers को बढ़ाना आता है तो आप ऑनलाइन सर्विस देकर काफी पैसा कम सकते हो आज के टाइम आप को काफी लोग मिल जायेगे जो सोशल मीडिया Followers Increase कर के अच्छी खासी Income कर सकते हो ये एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन एअर्निंग करने का ऐसी बोहुत से वेबसाइट है जो आपको Followers देती है आप Paid Followers लेकर भी लोगो को Paid Followers दे सकते हो 

11. Sell Videos Like Green Screen Templates: अगर आप को एडिटिंग आती है जिसमे Premiere Pro, After Effect Wondershare जैसे Softwares आते है तो आप ग्रीन स्क्रीन वीडियोस बना कर उनको सेल कर सकते हो YouTube पर आप उनको Watermark के साथ डाल सकते हो और डिस्क्रिप्शन में आप 3rd Party Payment Gateway लगा कर अपनी वीडियोस को ऑनलाइन सेल कर सकते हो YouTube पे ऐसी बोहुत सी वीडियोस मिल जाएगी जो कुछ ग्रीन स्क्रीन वीडियोस फ्री अपलोड कर के पेड वीडियोस सेल कर रहे है इस से आप अपनी इनकम Generate कर सकते हो 
 
12. Domain Reselling: अगर आप Domain Reselling के बारे में नहीं पता तो आप को जान लेना चाहिए Domain होता क्या है 
डोमेन का मतलब होता है .com , .in, .org ये सब डोमेन होते है जैसे मेरा डोमेन techmustafa.com है 
Domain Reselling एक बिज़नस जैसा ही है जिसमे आप किसी YouTuber, Organization , Brand के नाम से डोमेन को Purchase कर सकते हो जिस को आप बाद में अच्छे पैसो में बेच सकते हो जिस डोमेन को आप को लगता है की आने वाले टाइम में ये डोमेन कोई YouTuber, Organization, Brand purchase करेगा या पोपुलर होने के बाद अक्सर YouTuber अपने नाम से डोमेन सर्च करते है 
जैसे r2h (Round 2 Hell) चैनल ने अपनी वेबसाइट नहीं बनायीं है हो सकता है आने वाले टाइम में उनको अपनी मर्चेंट सेल करने के लिए वेबसाइट की ज़रुरत पड़े तो आप r2h.com या round2hell.com जैसे डोमेन purchase कर के सेल कर सकते है ये ऑनलाइन एअर्निंग करने का एक अच्छा तरीका है

अगर आप इस तरह के और टॉपिक्स चाहते है तो नीचे कमेंट कर के बताये, कमेंट करते समय Comment Policy का धियान रखे और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे और आप इसी तरह के Amazing Tips and Tricks देखना चाहते है तो हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करे और बैल आइकॉन दबाये

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!