Blog कैसे बनाये | How to Create Blog

Mustafa Ali
By -
0

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए 3 सबसे अच्छे तरीके है जिस से आप दिन में 2 से 3 घंटे काम कर के काफी पैसा कम सकते है
  1. Blogging 
  2. TouTube
  3. Affilate
इन तीन तरीको से आप काफी पैसा कमा सकते है अगर आप दिन में 2 से 3 घंटे काम करते है इस पोस्ट में मै  आपको बताउगा की की कैसे आप अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते है और उस पर पोस्ट्स लिख कर Adsense का अप्रूवल ले कर 20000 से 30000 रुपए पर महीना कमा सकते है अगर आप को अच्छे से लिखना आता है तो आप ब्लॉग क्रिएट कर लेना चाहिए
Blog बनाने के के लिए आपके पास Gmail Account होना ज़रूरी है जिस से आप अपना ब्लॉग क्रिएट करोगे ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले www.blogger.com इस वेबसाइट को ओपन करना है ये गूगल की सर्विस है
जैसे ही आप Blogger इस वेबसाइट को ओपन करेगे तो उसका होम पेज खुल जायेगा जहा पर Sign In पर आपको क्लिक करना है


उसके बाद आपको ईमेल और पासवर्ड डाल कर Sign In पर क्लिक करना है उसके बाद आपको CREATE BLOG पर क्लिक करना है


उसके बाद आपको आपका ब्लॉग का टाइटल मग जायेगा जो आप कुछ भी डाल सकते है, ब्लॉग का टाइटल एक जैसे कितने भी हो सकते है


जैसे ही Next करेगे आपके उसमे आपको अपने ब्लॉग का Address डालना है जो Unique होना चाहिए अगर मेने पहले से www.techmustafa.blogspot.com एड्रेस ले लिया है तो इस को फिर कोई और नहीं ले सकता अगर आपका Address Available होगा तो This Blog Address Is Available लिखा हुआ आएगा


अब आप का ब्लॉग Create हो गया है View Blog पर क्लिक कर के आप अपना ब्लॉग देख सकते है अगर आप विडियो के मधियम से समझना चाहते है तो इस विडियो को देख लीजे आपके समझ में आ जायेगा कैसे आप खुद की वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते है


अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई तो इसे आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर के हमारा सपोर्ट कर सकते है और कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है कमेंट करते समय Comment Policy का ध्यान रखे
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!