अगर आप ब्लॉगर बन कर पैसा कमाना चाहते हो तो आप के माइंड में कभी न कभी आया होगा की क्या बिना लैपटॉप और कंप्यूटर के आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हो या नहीं इस पोस्ट में आपको सब कुछ क्लियर करने वाला हूँ अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते हो या फुल टाइम ब्लोगिंग कर अपना करियर बनाना चाहते हो तो आप को ये पोस्ट ज़रूर पदनी चाहिए क्युके इस पोस्ट में आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट बाते बताने जा रहा हु जिस से आपको बोहुत सीखने को मिलेगा
क्या एक ब्लॉगर के पास लैपटॉप होना ज़रूरी है?
ये सवाल हर किसी इंसान के दिमाग में आता है के अगर हमे एक ब्लॉगर बनना है तो क्या हमारे पास लैपटॉप होना ज़रूरी है इस का जवाब में में आपको बताऊ अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो इस बात की कोई Surety नहीं की आप एक अच्छे ब्लॉगर बन जाओगे या फिर अगर आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर रहे हो तो इस बात में भी कोई Surity नहीं की आप एक अच्छे ब्लॉगर न बनो एक ब्लॉगर के लिए लैपटॉप/डेस्कटॉप मायेने नहीं रखता उस के लिए मायेने रखता है की क्या वो सही से ब्लॉग्गिंग कर पायेगा, अगर आप एक अच्छे ब्लॉगर बनना चाहते हो तो आप के लिए बोहुत ज़रूरी है की आपको Typing आनी चाहिए वो आप पर निर्भर करता है की हिंदी में ब्लॉग लिखेगे,English में या हिंगलिश में और आप को अच्छे से लिखना आना चाहिए इस से आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हो और काफी पैसा कमा सकते हो फिर जब आप पैसा कमाना शुरू कर दोगे तो आप लैपटॉप लेकर अच्छे से ब्लॉग्गिंग कर सकते हो मोबाइल में आप एंड्राइड एप्लीकेशन से अपनी पोस्ट लिखते हो वही अगर आप अपनी पोस्ट को लैपटॉप में लिखोगे तो आपका टाइम भी बचेगा और आप अपनी पोस्ट को अच्छे से लिख कर Blog Template को सही से डिज़ाइन कर सकते हो
पोस्ट को कैसे लिखे जिस से स्टार्टिंग में विज़िटर्स आये?
जब आप ब्लॉग लिख कर पोस्ट करते हो तो आपके पास पास स्टार्टिंग में Visiters नहीं आते है इस के लिए आपको शुरू में अपनी पोस्ट को लिख कर सब के साथ शेयर करना है जिस से स्टार्टिंग में आपके ब्लॉग पर इम्प्रेशंस बढ़ेगे और अगर आप का YouTube चैनल है तो आप विडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग का लिंक या किसी Application का लिंक देना है तो दे सकते हा है जिस से आप अपने ब्लॉग पर आर्गेनिक विज़िटर्स ले सकते है