YouTube वीडियोस Edit करने के लिए Best Editing Softwares

Mustafa Ali
By -
0

अगर आप YouTuber तो तो आपको विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की ज़रुरत पड़ती होगी जिस से आप अपनी विडियो को अच्छे से एडिट कर सके या Personal रीज़न से विडियो एडिटिंग सीखना चाहते हो तो आपको ये विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ज़रूर उपयोग करने चाहिए जिस से आप अपनी विडियो को अच्छे से एडिट कर सकते है
यहाँ पर कुछ फ्रीऔर कुछ पेड सॉफ्टवेर है जिन से आप अपनी विडियो की एडिटिंग बोहुत अच्छे से कर सकते है यहाँ पर आपको एंड्राइड मोबाइल और लैपटॉप/डेस्कटॉप दोनों के लिए सॉफ्टवेर बताउगा अगर आप मोबाइल में या फिर लैपटॉप/डेस्कटॉप में एडिटिंग करते है तो पोस्ट में अंत तक बने रहिएगा

1. Android Applications

1.1 Vita: अगर आप फ्री में विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपयोग करना चाहते है तो आपको Vita Apk को डाउनलोड कर लेना है ये मोबाइल और लैपटॉप/डेस्कटॉप दोनों Version के लिए Available है| ये बिलकुल फ्री सॉफ्टवेर है जिसमे आपको अपनी विडियो में वॉटरमार्क भी नहीं दिखेगा ये फ्री Applications में सबसे अच्छा विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है इस विडियो में आप सभी तरह के बेसिक काम कर सकते है जैसे की विडियो को Split कर सकते है, प्रोजेक्ट Rasio बदल सकते है, विडियो इफेक्ट्स उसे कर सकते है, बैकग्राउंड वोइस दे सकते है और भी बोहुत कुछ इस एप में आप फ्री में कर सकते है इस की खासियत ये है की इस एप्लीकेशन को आप बोहुत आसानी से चला सकते हो इस का इंटरफ़ेस बोहुत आसन है

1.2 Kine Master: ये सॉफ्टवेर एंड्राइड के लिए अवेलेबल है अगर आप प्रोफेशनल तरीके से एंड्राइड एप्लीकेशन में विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपयोग करना चाहते हो तो KineMaster को डाउनलोड कर सकते है इस एप्लीकेशन से आप 4K विडियो एक्सपोर्ट कर सकते है जो आपकी Quality को बना कर रखेगा इस एप्लीकेशन में आप Green Screen से लेकर Video Effects तक बोहुत अच्छे से एडिट कर सकते हो ज़्यादातर मोबाइल यूजर्स Kine Master से विडियो की Editing करते है अगर आप भी अपनी विडियो की Quality अच्छी रखना चाहते है तो Kine Master से अपनी विडियो की एडिटिंग करना सीख लीजे जिस से आप की विडियो में Quality बनी रहेगी

1.3 FilmoraGo: Filmora डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों Version के लिए उपलब्ध है अगर आप डेस्कटॉप यूजर है तो लैपटॉप में Wondershare Filmora 9 और अगर एंड्राइड यूजर है तो FilmoraGo अपने एंड्राइड मोबाइल में Use कर सकते है Filmora के एंड्राइड Version में आप सभी तरह की बेसिक विडियो एडिटिंग कर सकते है जिस में वीडियो इफेक्ट्स, बैकग्राउंड साउंड, Multi Layer और बहोत सारे Features का इस्तेमाल कर सकते है इस एप में आप अपनी वीडियोस को High Quality (HD) में एक्सपोर्ट कर सकते है ये एप्लीकेशन भी बोहत कमाल का एप्लीकेशन है

1.4 InShot: InShot बोहुत पोपुलर एप्लीकेशन है जिस में आप अपनी विडियो एंड्राइड मोबाइल में एडिट कर सकते है इस एप्लीकेशन को Play Store से डाउनलोड कर सकते है ये एप्लीकेशन बड़ा कमाल का एप्लीकेशन है जिसमे आप Slow Motion से लेकर Video Effect और Frame Reatio बोहुत कुछ एडिट कर सकते हो अगर आप प्रोफेशनल तरीके से विडियो एडिटिंग करना चाहते है तो InShot एप्लीकेशन को Download कर के एडिटिंग करना सीख लीजे इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस बोहुत ही हल्का है जिसे आप 1 या 2 बार विडियो एडिट कर के सीख जाओगे

1.5 Action Director Video Editor: Action Directoe में आपको बोहुत सारे features दिए गये है 4K विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन जिस में आप फ़ास्ट विडियो एक्सपोर्ट कर सकते हो इस एप्लीकेशन में आपको Chroma-Key, Overlays, Speed Adjustment, Video Stablizer जैसे बोहत सारे Features दिए गये है जिस से आप अपनी विडियो को बोहुत अच्छे से एडिट कर सकते हो Action Director में आप फुल HD में विडियो एडिटिंग कर सकते है साथ ही Color Brightness, Contrast और तरह तरह के Text Fons अवेलेबल है इस एप्लीकेशन को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है

2. Desktop Softwares

2.1 Wondershare: ये सॉफ्टवेर का नाम आपने ज़रूर सुना होगा क्युकी ये सॉफ्टवेर ज़्यादातर Beginners उपयोग करते है ये एप्लीकेशन डेस्कटॉप के लिए अवेलेबल है अगर आप स्टार्टिंग में डेस्कटॉप में विडियो एडिटिंग सीखना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Wondershare का नाम ही बताया जायेगा इस सॉफ्टवेर से आप सभी तरह की एडिटिंग कर सकते है जैसे की कलर करेक्शन, ग्रीन स्क्रीन, क्रॉप, विडियो इफेक्ट्स, टेक्स्ट्स जिस से आप प्रोफेशनल तरीके से विडियो की एडिटिंग कर सकते है Wondershare Filmora एडिटिंग सॉफ्टवेर आपसे बोहुत जल्दी चलाना आ जायेगा इस में आप को ड्रैग एंड ड्राप फीचर दिया गया है जिसे आप बड़ी आसानी से ड्रैग एंड ड्राप कर के उसे कर सकते है
Wondershare Filmora का बेसिक जानने के लिए उपर वाली विडियो देख लिजेगा ये सॉफ्टवेर लैपटॉप/डेस्कटॉप का बेस्ट एडिटिंग सॉफ्टवेर है जिसे आप www.wondershare.com की Official वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है

2.2 Camtasia: अगर आपसे विडियो एडिटिंग नहीं आती तो आप Camtasia से स्टार्ट कर सकते है इस एप्लीकेशन को सीखना बोहुत हल्का है ड्रैग एंड ड्राप आप्शन का उपयोग कर के आप इस एप्लीकेशन में अपनी विडियो को बड़ी आसानी से एडिट कर सकते हो शुरुवात में विडियो एडिटिंग सीखने के लिए आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हो यहाँ पर अगर आप अपने YouTube Channel के लिए Intro विडियो एडिट करना चाहते हो तो आपको इसकी Website पर कुछ टेम्पलेटस दिए है जिन्हें आप अपने एडिटर में Import कर के उसमे बदलाव करके अपने लिए Intro Video बना सकते हो
2.3 Premiere Pro: अगर आप High Level की एडिटिंग करना चाहते है तो आपको Premiere Pro विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है ये डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध है इस एप्लीकेशन से आप अपनी विडियो की High Level की एडिटिंग कर सकते हो जैसे Professional Short Film इस एप्लीकेशन को सीखने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी अगर आप Professionally विडियो एडिट करना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है अगर आप ग्राफ़िक्स एडिटिंग करना चाहते है तो आपको आपको Adobe का After Effect डाउनलोड कर लेना है अगर आपसे ये दोनों सॉफ्टवेर सही से चलाना आ गये तो आप काफी पैसा कमा सकते है PremierePro और AfterEffect दोनों एडोबी के सॉफ्टवेर है जो पेड है इन एप्लीकेशन से आप काफी पैसा कमा सकते हो

अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई तो इसे आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते है| और कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है कमेंट करते समय Comment Policy का ध्यान रखे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!