8 Android Apps जो हर एक YouTuber के पास होने चाहिए

Mustafa Ali
By -
0

अगर आप यू टूबर है तो आपके पास ये एप्स होने चाहिए जो आप के बोहत काम के साबित होगे| अगर आप के पास ये एप्स है तो आप को YouTube पर ग्रो होने में फायेदा मिलेगा ये एप्स आपको जल्दी ग्रो होने में मदद करेगे| इस लिए इस एप्स को जल्दी से इनस्टॉल कर लीजे
1. YT Studio: ये ऐप आपके मोबाइल में YouTube चैनल को Analyse कर के बताता है जैसे की आपके चैनल पर 48hrs में कितने व्यूज आये है, कितना वाच टाइम आया है और आपकी इनकम क्या है| 


ये सब बेसिक चीज़ है इसमें आपको डीपली Analysis मिल जायेगा जैसा की आपके YouTube चैनल का व्यू सोर्स क्या है जैसे की आपकी विडियो सर्च रिजल्ब्राट में आई, Browse फीचर में दिखाई गयी और Extranal सोर्स जैसे की फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया साईट पर आपने शेयर करी और जो बोहुत मोस्ट इम्पोर्टेन्ट है वो ये के आपके चैनल पर वायरल टैग्स कोन से है अगर आप उस टैग्स से रिलेटेड वीडियोस बनायेगे तो आपकी उस से रिलेटेड वीडियोस भी वायरल हो जाएगी| और इस ऐप में आपको सारे वही Features मिल जायेगे जो आप को अपने चैनल को लैपटॉप या कंप्यूटर पर ओपन करने से मिलते है| तो आज ही इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करिए और अपने मोबाइल में YouTube चैनल पर सही से  नज़र  रखिये जिस से आपका YouTube चैनल जल्दी ग्रो होगा|

2. PixelLab: अगर आप अपनी YouTube वीडियोस के लिए सही से थंबनेल नहीं बना पा रहे है तो आपको इस ऐप को Download कर लेना चाहिए इस एप्लीकेशन से आप अपने YouTube चैनल की वीडियोस के लिए Creative Thumbnail बना सकते है| 


ये एप्लीकेशन फ्री है इस को डाउनलोड करने के बाद आप इसको फ्री उपयोग कर सकते है| इस एप्लीकेशन की खासियत ये है की इसका इंटरफ़ेस बोहुत ज्यादा Easy है जिस से आप इस एप्लीकेशन को 1 से 2 दिन में चलाना सीख जायेगे अगर आप अपनी विडियो पर HD और Quality थंबनेल लगायेगे तो  इस से आपकी विडियो पर अच्छे इम्प्रैशन जायेगे जिस से आपकी विडियो पर व्यूज आने के चांसेस बढ़ जाते है जब भी कोई किसी विडियो को सर्च करता है तो उस से पहले थंबनेल देखा जाता है जिस का थंबनेल क्रिएटिव और HD में होगा वही विडियो पहले देखी जाएगी इस लिए PixelLab को डाउनलोड कर के क्रिएटिव थंबनेल बनाना सीखिए|

3. Tag You:ये एप्लीकेशन बड़े काम की है इस ऐप को आप PlayStore से डाउनलोड कर सकते है


जब आप अपनी विडियो अपलोड करते हो तो आपको वह पर टैग्स का आप्शन भी दिखता है जिस में आप को अपनी वीडियोस से मिलते झुलते Titles डालने होते है| अक्सर टैग्स में क्या डालना है हमें समझ नहीं आता इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप अपनी वीडियोस से रिलेटेड टैग्स Find कर सकते है जिन्हें आप कॉपी कर के अपने YouTube टैग्स में पेस्ट कर सकते है ये App सभी YouTubers के बड़े काम का है|
4. TubeBuddy: अगर आपको अपने YouTube Channel को जल्दी ग्रो करना है तो आपको TubeBuddy ऐप को डाउनलोड कर लेना है|


इस ऐप से आप रैंकिंग कीवर्ड को जान सकते हो जिस से आकी विडियो वायरल हो सकती है इस ऐप के थ्रू आप अपनी विडियो के कीवर्ड की रैंकिंग देख सकते है ये ऐप आप के चैनल की गलतियों को बारीकी से देखने के बाद Analyse कर के बताता है ये ही नहीं इस ऐप से आप Bulk एक्शन भी कर सकते है जैसे की सारी वीडियोस में एक साथ End Screen लगाना या सभी वीडियोस के एक साथ Tags लगाना ये ऐप एंड्राइड फ़ोन के लिए और लैपटॉप या डेस्कटॉप में Chrome एक्सटेंशन से अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में उसे कर सकते है| और ये ऐप आपको आपके चैनल के हिसाब से सर्टिफिकेट भी देता है जिस से आप Motivate हो जैसे की #80UploadMilestone जो आप नीचें इमेज में देख सकते है|

5. Pixabay: YouTube वीडियोस एडिट करते टाइम कुछ फोटोज/वीडियोस  की ज़रुरत पड़ती है जो की आप को भी ज़रूर से पड़ी होगी


अगर आप गूगल से फोटोज डाउनलोड कर के विडियो में उसे उपयोग करते हो तो आपको कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लेम मिल सकता है जिस से आप के रेवेनुए पर असर पड़ेगा इस लिए ये एप्कालीकेशन काम की साबित हो सकती है इस एप्लीकेशन में आपको कॉपीराइट फ्री HD इमेजेज मिल जाएगी जिस का उपयोग आप अपनी वीडियोस में कर सकते हो और ये इमेज बिलकुल फ्री है| अगर आप कॉपीराइट फ्री वीडियोस डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको इसकी वेबसाइट https://pixabay.com पर चले जाना है यहाँ पर आप कॉपीराइट फ्री वीडियोस भी डाउनलोड कर सकते है एंड्राइड ऐप में सिर्फ फोटोज ही डाउनलोड कर सकते है Pixabay जैसी एक ऐप और है यहाँ से भी आप कॉपीराइट फ्री फोटोज और वीडियोस डाउनलोड कर सकते हो और क्रेडिट भी नहीं देना पड़ेगा इसका नाम है Pexels इसका एंड्राइड अप्प आपको PlayStore से मिल जायेगा और इसकी Official Website https://www.pexels.com भी है जहा से आप वीडियोस भी डाउनलोड कर सकते हो और कॉपीराइट भी नहीं आएगा

6. RecForge II: अक्सर YouTubers के मन में ये सवाल रहता है के अपनी Voice की Clearity को  कैसे बढ़ाये  या फिर बैकग्राउंड नोइस को कैसे remove करे तो आप की ये प्रॉब्लम यहाँ Solve हो जाएगी| 


इस के लिए आपको  RecForge II एप्लीकेशन को PlayStore से डाउनलोड कर लेना है यहाँ पर आप अपनी Voice को अच्छे से रिकॉर्ड कर पायेगे और साथ ही साथ Background Noice को Remove भी कर सकते है ये एप्लीकेशन फ्री है इस एप्लीकेशन से Voice रिकॉर्ड कर के आप अपनी विडियो की Quality को बढ़ा सकते है इस एप्लीकेशन में आप बोहुत सारे काम कर सकते है जैसे पिच को बढ़ाना या कम करना, इको इफ़ेक्ट करना, बैकग्राउंड नोइस रिमूव करना और भी बोहुत सारे इस सभी Features का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते है

7. Canva: अब तक के सभी एप्लीकेशनस में से ये ऐप सबसे अच्छा है| जिन से YouTube थंबनेल बनाना नहीं आता ही वो इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें


बोहुत से लोग थंबनेल को अच्छे से Design नहीं कर पाते जिस की वजह से उनके चैनल पर व्यूज नहीं आते है| विडियो का सारा क्रेडिट थंबनेल को जाता है क्युकी विडियो देखने से पहले लोग थंबनेल को देखते है जो थंबनेल अच्छा लगता है वो वाली विडियो को देखते है चाहे विडियो कैसी भी हो इस लिए थंबनेल अच्छा होना ज़रूरी है इस App में आपको YouTube Thumbnail के Templates मिल जायेगे जिस में आप टेक्स्ट और इमेज एडिट कर के अपने लिए Creative थंबनेल बना सकते हो| इसकी offical वेबसाइट https://www.canva.com भी है जिसे आप डेस्कटॉप या लैपटॉप में एक्सेस कर सकते हो और अपने लिए थंबनेल बना सकते हो ये भी फ्री फीते है लेकिन यहाँ पर आपको कुछ सर्विसेज के लिए पैसे देने पड़ते है 
में भी अपने थंबनेल Canva या CorelDraw से बनता हु जिस से बोहुत अच्छा थंबनेल बन जाता है|

8. Vita: YouTube वीडियोस को एडिट करने के लिए आपको कोई एंड्राइड विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर चाहिए जिस से आप अपनी विडियो को अच्छे से एडिट कर सके



Vita एप्लीकेशन फ्री सॉफ्टवेर है जिस से आप अपनी विडियो को अच्चे से एडिट कर सकते हो इस सॉफ्टवेर की खासियत ये है की इसमें आपकी विडियो एक्सपोर्ट होने के बाद वॉटरमार्क भी नहीं मिलेगा इस सॉफ्टवेर में बोहुत सारे Features दिए है जैसे विडियो को बीच से काटना (Split) करना, फ्रेम रेशियो बदलना, विडियो इफेक्ट्स लगाना और बोहुत सारे और ये बिलकुल फ्री में है तो इस अप्प को डाउनलोड करो और अपनी विडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करो अगर आप कोई दूसरा सॉफ्टवेर डाउनलोड करते हो जैसे Kine Master या कोई दूसरा तो उसमे आपको वॉटरमार्क मिलता है इस लिए Vita सॉफ्टवेर बेस्ट है क्युकी ये फ्री है|
अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई तो इसे आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते है| और कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है कमेंट करते समय Comment Policy का ध्यान रखे 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!