अगर आप ब्लॉगर हो तो आपको About Us या Contact Us का पेज बनाना होता है Google Adsense का Approval लेने के लिए इस पोस्ट में मे आपको बताउगा के कैसे आप ब्लॉगर में अपने Pages बना सकते हो और उनका URL Generate कर के कही भी दे सकते हो सबसे पहले Blogger में लोग इन करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Pages का आप्शन मिलता है इस पर आपको क्लिक करना है| जैसे आप नीचे इमेज में देखे सकते है
![]() |
उसके बाद आपको सबसे उपर New Page का आप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है|
![]() |
यहाँ पर आपको अपना पेज का नाम लिखना है जैसे की About Us, या Disclaimer, Privacy Policy जो भी पेज आप बना रहे हो उसके नीचे आपको डिस्क्रिप्शन में लिखना है जैसे की अगर आप About Us पेज बना रहे है तो Title में About Us लिखेगे जो इमेज में 1 नंबर पर है उसके बाद Discription में अपने बारे में लिखेगे जैसे इमेज में 2 नंबर पर है और उसके बाद Publish/Update पर क्लिक करेगे जैसे इमेज में ३ नंबर पर है| डिस्क्रिप्शन में आपको अपने और वेबसाइट के बारे में लिखना है जैसे की आप अपनी वेबसाइट में क्या बतायेगे, आप की वेबसाइट पर आने के बाद लोगो को क्या फायेदा होगा|
![]() |
Add caption |
पेज क्रिएट करने के बाद जब दुबारा से Pages पर क्लिक करेगे तो आपको वो पेजेज दिख जायेगे जो आपने क्रिएट किये हुए है| जो पेज आपने बनाया है उस पेज के सामने Preview/View का आप्शन आएगा नीचे इमेज में देख सकते है उस पर क्लिक करेगे
![]() |
जैसे ही Preview पर क्लिक करेगे आपके सामने पेज ओपन हो कर आएगा| जहा पर आपको URL को कॉपी कर लेना है|
![]() |
Add caption |
अब उस URL को आप जहा लगाना चाहते है वह लगा सकते है| जैसे मई आपको सबसे उपर Tab में लगा कर दिखौगा जैसा की आप उपर वाली इमेज में देख सकते है यहाँ पर मैंने About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms and Condition पेज लगा रखे है| इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर के Layout में जाना है| उसके बाद आपको अपने Menu Bar में जाना है| वह पर आपको सबसे पहले टाइटल लिखना है और उसके बाद जो About Us पेज का URL आपने कॉपी किया था वो पेस्ट करना है| और ऐड पर क्लिक करना है आपका पेज Add हो जायेगा|
अब आपका Page मेनू बार में ऐड हो जायेगा इस तरह से आप Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms and Condition पेज को क्रिएट कर के अपनी वेबसाइट में लगा सकते है|
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर के हमारा सपोर्ट कर सकते हो|