How To Earn Money Online | 4 Best Ways to Earn Money Online

Mustafa Ali
By -
1

दोस्तों आज में आपको 5 सबसे अच्छे ऑनलाइन Earning करने के तरीके बताने जा रहा हु जिस से आप घर बैठे 25000 रूपये  2 से 3 घंटे काम कर के कमा सकते है| जैसा की आपको पता है Lockdown के बाद से Online Work पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है क्योकि Lockdown के बाद से सब ऑफलाइन काम बंद हो गये थे और ऑनलाइन काम चल रहे थे| जैसे की Online Classes, Meetings, Work from Home ये सभी काम चल रहे थे क्यों की ये काम ऑनलाइन थे| अब आप ऑनलाइन एअर्निंग का महत्व समझ गये होगे| अब आपको 5 सबसे अच्छे  तरीके बताने जा रहा हु जिस से आप ऑनलाइन एअर्निंग कर सकत हो और हर शुरुवात में हर महीने 25000 से 30000 कम सकते हो और ये एअर्निंग आपके पोस्ट के और आपके SEO(Search Engine Optimization) के  हिसाब से बढती ही जाएगी

1. Blogging: बोहुत सारे ब्लॉगर Full Time वर्क कर के 2 लाख से 3 लाख रुपया पर महीने कम रहे है| अगर  आप अपना फेस नहीं दिखाना चाहते या कांफिदांस की वजह से विडियो मई नहीं आ पा रहे तो सबसे अच्छा है की आप कंटेंट लिख कर समझिए जिसे Blogging कहते है| या आपको लिखना पसंद है तो आप ब्लॉग क्रिएट कर कर उस उस पर Google Adsense अप्रूवल ले कर Google Ads लगा कर काफी पैसा कम सकते है| ब्लॉग्गिंग एक बोहुत अच्छा तरीका है जिस से आप पर महीने काफी पैसा कम सकते है| इस के लिए आपके पास कम से कम स्टार्टिंग में 3 महीने का कंटेंट आपके पास होना चाहिए जो आप ब्लॉग क्रिएट कर के उस पर लिखेगे| अगर आप डेली एक ब्लॉग लिख रहे है और आपका कंटेंट Unique हो किसी का Copy न हो तो आप को 6 Month के अंदर Adsense का Approval मिल जायेगा| अगर आप रोज़ 1 पोस्ट लिखोगे तो 6 महीने में लघभग 180 पोस्ट हो जाएगी| जिस से Adsense का अप्रूवल मिलते ही आप की एक दिन की एअर्निंग करीब 8-10$ के बीच होगी और ये बढती ही जाएगी जैसा की आप यूनिक पोस्ट और SEO करेगे इस लिए BLOGGING एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का

2. YouTuber: एक YouTuber इतना कमाता है शायद आप सोच भी नहीं सकते कई बार कई सारे यौतुबेर ने अपनी एक विडियो की एअर्निंग reveal करी है ओर शायद उसे देख कर आप चौक जाओ कई बार 1Million व्यूज पर 1 लाख से ज्यादा पैसा मिला है आपको शायद यकीन नहीं हो रहा होगा अगर आपको प्रूफ देखना है तो आप ये विडियो देख सकते है जिसमे Aksh Verma ने अपनी 1M व्यूज वाली विडियो पर कमाई एअर्निंग दिखाई थी जो 1 लाख से ज्यादा थी| अब आप समझ गये होगे के YouTube पर कितना पैसा है लेकिन ये सोचना की YouTuber बनना आसन है आप की न समझी है लेकिन YouTuber बनना नामुमकिन भी नहीं| इस टाइम YouTube पर बोहुत ज्यादा Compitition है| अगर आपको जल्दी उठाना है तो आप को शुरुवात से बोहुत म्हणत करनी होगी लेकिन अगर ये आपका शुरू का शोख है या किसी की देखा देखी है तो आप बोहुत बड़ी गलती कर रहे हो आप कभी YouTuber नहीं बन पाओगे| और अगर आपको आराम से वायरल होना है तो फिर कोई बात नहीं YouTube पर Daily एक विडियो डालते रहो २ साल मई 600 वीडियोस हो जाएगी और उस में से बोहुत साड़ी वीडियोस वायरल हो जाएगी और आप के पास 100K Subscribers तो हो ही जायेगे लेकिन इतने आप 100K sUBSCRIBERS करेगे इतने आपसे बोहुत सारे YouTubers आगे निकल जायेगे| इस लिए YouTuber बनना है तो हार्ड वर्क करो, 6 महीने की Hard Work और मेहनत आपको औरो से 2 साल आगे ले जाएगी इस लिए अगर YouTuber बनना है तो आपको अभी से मेहनत करनी पड़ेगी| अगर आपको जानना है Youtube Channel कैसे क्रिएट करते है, पहली विडियो कैसे अपलोड करते है, या YouTube से रिलेटेड और बोहुत सारी काम की Information तो आप को हमारे YouTube Channel TECH Mustafa को सब्सक्राइब कर लीजे जहा पर आपको YouTube से रिलेटेड Free Course मिल जायेगा जिसे देख कर आप YouTube से जुडी बोहुत साड़ी बाते जान जाओगे असल में मई भी एक YouTuber ही हूँ

3. Freelancing: Freelancing वेबसाइट होती है जिस में आप /hour काम कर के काफी पैसा कम सकते हो| बोहुत से फ्रीलांसर 40$/hour काम करते है यानी के लघभग 22400rs एक दिन के लेकिन इसके लिए आपको बोहुत मेहनत करनी पड़ेगी| अब आप सोचोगे के ये क्या बोल रहा है तो आपको बताऊ आप बोहुत सारा काम ले कर लोगो को हायर करो और उन से काम करवा के उन को को मंथली सेलेरी दो तो आप अपनी छोटी कंपनी के मालिक बन जाओगे  सबसे पहले आपको बताता हु Freelancing क्या होती है इंग्लिश में (Freelancing Terms Commonly used for a person who is self-employeed and not necessarily committed to a particular employer long term) और हिंदी में (Freelance आमतोर पर ऐसे व्यक्ति के लिए उपयोग किये जाते है जो स्व-नियोजित होते है और ज़रूरी नहीं की वे किसी विशेष नियोक्ता के लिए लम्बे समय तक प्रतिबद्ध हो ) अगर आपसे कोई सॉफ्टवेर चलाना आता है जैसे Adobe Premiere Pro, Photoshop, CorelDraw, After Effect, Adobe Illuster, AutoCad या आप जिस भी प्रोफेशन में हो आप को वो काम Freelencing वेबसाइट पर मिल जायेगा और आप को काम करने के लिए काफी अच्छे पैसे भी मिलते है इस में आप किसी भी तरह का काम कर सकते हो जैसे Logo Design, Poster, YouTube Thumbnail, Blog Poster या अगर आपने कोई अच्छा कोर्स कर रखा है तो आप उस से रिलेटेड काम भी ले सकते हो जैसे Building Designing, Make Home Maps, Architecture वगेरा तो आप freelencing से हजारो रूपये कम सकते हो| Freelencing वेबसाइट जैसे (https://www.upwork.comhttps://www.freelancer.inhttps://www.guru.comhttps://www.peopleperhour.com ) ये मोस्ट पोपुलर Websites है इन पर अपना Account बनाइये और काम कर के हजारो रुपया कमाइए अगर आपको Long Term तक टिके रहना है तो आपको अच्छा काम कर के देना होगा जल्द बाज़ी की वजह से बेकार काम कर क्वर दिया तो आपके प्रोफाइल की रेटिंग गिर जाएगी और आप को काम मिलना बंद हो जायेगा| इस लिए हमेशा अपना बेस्ट दे|
ज़्यादातर फ्रीलेंसिंग वेबसाइट PayPal अकाउंट से पैसे का लेन देन करती है इस लिए आपके पास PayPal अकाउंट होना ज़रूरी है 
इस लिए पीपल अकाउंट बनाइये और फ्रीलांसिंग शुरू करिया अगर आप फ्रीलेंसिंग में इंटरेस्ट रखते है

4. Affilate Program: Affilate Program से आप बिना कुछ काम किये काफी पैसा कम सकते हो| अगर आप के पास ऑडियंस है या आप ब्लॉगर या यू टूबर हो तो आप और अच्छी कमाई कर सकते हो लेकिन अगर आप ब्लॉगर या यू टूबर नहीं भी हो तो सोशल मीडिया के थ्रू काफी पैसा कम सकते हो| Affilate Program लघभाग सभी E-Commerse वेबसाइट पर मिलता है जैसे अमेज़न का Amazon Affilate Program, Flipkart का Flipkart Affilate ऐसे ही Myntra, Snapdeal etc. इसमें आप अपना अकाउंट बना कर किसी भी प्रोडक्ट का लिंक गेनेरेते कर के उस लिंक को शेयर करेगे अगर उस लिंक से कोई प्रोडक्ट Purchase करता है तो आपको उस पर commision मिलता है| जैसे आपने किसी लैपटॉप का लिंक generate करे जो 40000 का है, इस पर आपको 8% Commision मिलता है तो 40000 का 8% 3200 rs आपके अकाउंट में आ जायेगे| इस में आपको कोई म्हणत नहीं करनी होती है बस लिंक Generate किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया| अफ्फिलाते प्रोग्राम से आप अच्छा खासा पैसा कम सकते हो 
इस तरह से आप Flipkart Affilate , Amazon Affilate, Myntra Affilate अकाउंट बना कर Products लिंक शेयर कर के काफी पैसा कम सकते है

अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई तो इसे आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर के हमारा सपोर्ट कर सकते है और कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है कमेंट करते समय Comment Policy का ध्यान रखे

Post a Comment

1Comments

Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!